Saturday, 2 October 2021

ms word में text (Insert menu) आप्शन का उपयोग करना |

ms word में text (Insert menu) आप्शन का उपयोग किस प्रकार से किया जाता है ?

TEXT :- इस आप्शन की सहायता से हम अपने द्वारा लिखे गए टेक्स्ट की formatting को सेट कर सकते है |


Text box:- इस ऑप्शन से हम दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट को लिख सकते हैं। ऑप्शन में हम जैसे ही क्लिक करेंगे तो यहां पास आटोमेटिक टेक्स्ट बॉक्स दिए रहते हैं पहले से ही तो हम जिस टेक्सट बॉक्स को लाना चाहते हैं उस ऑप्शन में हम क्लिक कर देंगे तो हमारा टेस्टबुक show करने लगेगा | इस टेक्सटबॉक्स को हम कहीं भी adjust कर सकते हैं हम कहीं भी उठा कर रख सकते हैं । 


और जैसे ही हम इस ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो हमारा फॉर्मेट नाम का ऑप्शन ओपन हो जाता है इसमें कई सारे ऑप्शन होते हैं । जैसे - text, text box style, shadow effect, 3d effect, arrange, size.


draw text box :- इसकी सहायता से हम अपना टेक्सटबॉक्स ऑटोमेटिक भी ड्रॉ कर सकते हैं उसके लिए ऑप्शन में क्लिक करेंगे और अपने माउस की सहायता से कितना बड़ा बॉक्स लाना है और कहा पे लाना है वह हम ड्रैग करके ला सकते हैं |


text direction :- इस ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे तो हमारे बॉक्स में जो टेस्ट लिखा हुआ उसका डायरेक्शन हम चेंज कर सकते हैं | की हमारा text vertical में आये या horizontal में आये | 


create link :-  इस ऑप्शन की सहायता से हम लिंक क्रिएट कर सकते हैं इसके अंदर लिंक डाल सकते हैं एक बॉक्स से दूसरे बॉक्स के लिंक को हम क्रिएट कर सकते हैं |


text box style :- इस ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे तो हम अपने बॉक्स की स्टाइल को चेंज कर सकते हैं कि किस डिजाइन में हमें टेक्सट बॉक्स की स्टाइल आना है |


shape fill :- इस ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो अपने बॉक्स में हम कलर कर सकते हैं पिक्चर ला सकते हैं बॉक्स के अंदर ग्रेडियंट कलर कर सकते हैं texture ला सकते हैं और पैटर्न भी इसके अंदर हम ला सकते हैं |


shape outline :- इस ऑप्शन में हम आउटलाइन का कलर चेंज कर सकते हैं इसके बीच और इसको हम मोटा कर सकते हैं और पतला का सकते हैं इसका साइज इसमें बढ़ा सकते हैं और इसमें पैटर्न के माध्यम से हम पैटर्न में भी लाइन में ऐड कर सकते हैं |


change shapes :- इस ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे तो हम अपने बॉस का shapes चेंज कर सकते हैं जैसे basic shape, block arrows, flowchart  आदि चेंज कर सकते हैं |


shadow effect :- हम अपने बॉक्स के पीछे यानी shadow में कई सारे इफेक्ट डाल सकते हैं जैसे - dropped shadow, perspective shadow, additional shadow स्टाइल डाल सकते हैं | तथा शैडो में हमें कलर करना है तो हम shadow color के माध्यम से शैडो में कलर भी कर सकते हैं |


3D effect :- 3D इफेक्ट ऑप्शन में हमने अपने बॉक्स में 3D इफेक्ट डाल सकते हैं 3D इफेक्ट कलर डाल सकते हैं इसके डायरेक्शन और इसमें लाइटिंग भी डाल सकते हैं इसका सरफेस चेंज कर सकते हैं |


arrange :- इसमें text की पोजीशन चेंज कर सकते हैं जहा टेक्स्ट लिखा हुआ है तो इस text में कहां पास लगाना है यह टेक्स्ट पोजीशन में हम क्लिक करेंगे वहां पास इस प्रकार से हम अपनी text को लगा सकते हैं | शेप को हम drag and drop भी कर सकते है | इसमें हम अपने शेप को bring to front की सहायता से text के ऊपर ला सकते है तथा bring to back की सहायता से text के नीचे ला सकते है | text wrapping की सहायता से text को रैप कर सकते है | text का align चेंग कर सकते है | तथा shapes को रोटेट कर सकते है |



size :- क्रॉप का ऑप्शन अगर हमको text का size घटना या बढ़ाना है तो इसकी सहायता से कर सकते है |



Quick part:- इस ऑप्शन से हम दिए गए डॉक्यूमेंट में  जल्दी से डॉक्यूमेंट प्रॉपर्टी को सेट कर सकते हैं | इस ऑप्शन में हम अपने डॉक्यूमेंट की प्रॉपर्टी में टाइटल ला सकते हैं सब टाइटल ला सकते हैं सब्जेक्ट स्टेटस ऐसे कई keywords का यूज़ हम इसमें कर सकते हैं |


Word art:- इस ऑप्शन से हम दिए गए डॉक्यूमेंट में word art की सहायता से लिखे गए टेक्स्ट को कई प्रकार से decorate (सजा) सकते हैं | इसमें हम फॉरमैट टूल की सहायता से इसमें कई सारे word art style, color, shadow effect, 3d effect आदि को सेट कर सकते हैं | हम इसमें कई डिजाइन के word art को हम चेंज कर सकते हैं किस प्रकार का word art लाना है उसमें हम क्लिक करेंगे और टेक्स्ट लिखने के बाद ok में क्लिक करेंगे | 


जैसे हम ok पर क्लिक करेंगे तो एक format नाम का ऑप्शन इसमें भी show करने लगता है | इस फॉर्मेट नाम के ऑप्शन में हम टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं इसमें कितना स्पेस देना है उसको spacing की मदद से स्पेस भी हम दे सकते हैं  इसका स्पेस घटा और बढ़ा सकते हैं | इसकी हाइट को हम कम ज्यादा कर सकते हैं इसके टेस्ट को  होरिजेंटल और वर्टिकल टेक्स्ट में चेंज कर सकते हैं | इसका एलाइनमेंट हम left,center, right में चेंज कर सकते हैं | उसके बाद इसी में आता है word art स्टाइलिश में इसकी स्टाइल को हम चेंज कर सकते हैं | इसमें इसके बाद आता है shapes fill इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद हम इसके अंदर कलर कर सकते हैं पिक्चर ला सकते हैं टेक्स्ट में ग्रेडियंट कलर कर सकते हैं टेस्ट ला सकते हैं पैटर्न भी ला सकते हैं | फिर आता है shape outline  इसकी आउटलाइन को हम लाइन में कलर कर सकते हैं इसकी आउटलाइनर मोटी कर सकते हैं इसमें dashes ला सकते हैं पैटर्न ला सकते हैं |  फिर आता है shadow इसके text के पीछे हम shadow यानि परछाई ला सकते हैं कई अलग-अलग प्रकार के shadow ला सकते हैं | इस शैडो के पीछे हम कलर कर सकते हैं | फिर इसमें आता है 3D effect इस ऑप्शन का यूज हम करके हम टेस्ट की पोजीशन डायरेक्शन चेंज कर सकते हैं इसी के ऑप्शन से हम साइज इसका घटा और बढ़ा सकते हैं । 


Drop cap:- इस ऑप्शन से हम दिए गए डॉक्यूमेंट में drop cap की सहायता से लिखे गए पैराग्राफ के पहले अक्षर को बड़ा कर सकते हैं | इस ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे तो तीन प्रकार का ऑप्शन शो करता है यहां नन ड्रॉप इन मार्जिन नाना ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो हमें कोई ऑप्शन मतलब इसमें ड्रॉप नहीं यूज़ करना है अगर ड्रॉप्ड और सुनने हम क्लिक करेंगे तो हमारा जो पहला अक्षर है वह बड़ा दिखाई देगा उसके बाद टेस्ट जो है उस अक्षर के हिसाब से सेट हो जाएंगे और इन मार्जिन इस ऑप्शन मैम क्लिक करेंगे तो टेक्स्ट हमारा जो पहला अच्छा कपड़ा टेस्ट है उसके नीचे पूरा गैप हो जाएगा उसके बगल से ही पूरा फॉर्मेट को लिखेगा । 


signature line :- सिग्नेचर लाइन इस ऑप्शन में हम जैसे ही क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स ओपन होता है उसके OK वाली बटन में हम जैसे ही क्लिक करेंगे तो एक सिग्नेचर सेटअप बॉक्स ओपन हो जाता है | इस बॉक्स में हम अलाई ऑप्शन में क्लिक करके और OK जैसे ही क्लिक करेंगे तो सिगनेचर फोंट यहां पास ओपन हो जाएगा यहां पेज में show करने लगेगा तो यहां पास यह दर्शाता है कि आप यहां पास सिग्नेचर कर सकते हैं |


Date and time:- इस ऑप्शन से डॉक्यूमेंट में date and time को जोड़ सकते हैं | यदि अपडेट को चेक किया गया है | तो जोड़ी गई डेट अपने आप कंप्यूटर से अपडेट हो जाती हैं। डेट एंड टाइम ऑप्शन में हम जैसे ही क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स ओपन होता है | इसमें डेट एंड टाइम हमें किस फॉर्मेट में चाहिए, किस लैंग्वेज में चाहिए, किस कैलेंडर टाइप में चाहिए हम यहां से चेंज कर सकते हैं | इस फॉर्मेट में हमें चाहिए उस पर क्लिक कर देंगे तो जो हमारे कंप्यूटर में डेट एंड टाइम है वह current date and time हमारे पेज में show करने लगेगा |


object :- ऑब्जेक्ट ऑप्शन में हम जैसे क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स ओपन होकर आता है इसमें हमें किस प्रकार का ऑब्जेक्ट का यूज करना है उसमें क्लिक करते है जैसे इसमें हम बिटमैप फोटोशॉप पेंट इन सब का यूज़ भी इसमें कर सकते हैं बिटमैप इमेज में हम क्लिक करेंगे औरों के ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो हमारा पेंट ओपन हो जाएगा अब इसमें हम कोई भी चीज ड्रॉ करते हैं और उसके बाद हम इसे क्लोज करते हैं तो वह हमारा एक इमेज की तरह हमारे डॉक्यूमेंट में शो करने लगता है ।



अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment करके बताये | तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
धन्यवाद 

MS वर्ड के बारे में बेसिक जानकारी |

एम एस वर्ड में फाइल menu का उपयोग करना |

एम एस वर्ड में Costomize quick acces toolbar का उपयोग करना |




कंप्यूटर की बेसिक फंक्शन की जानकारी (हिंदी में)


No comments:

Post a Comment