Paragraph आप्शन का उपयोग करना |
Bullets :- यहां से डॉक्यूमेंट में bullets का प्रयोग कर सकते हैं | बुलेट ऑप्शन में हम जैसे ही ऐरो के निशान में क्लिक करेंगे तो ऑप्शन ओपन हो जाते हैं उसमें आपको दिखेगा recently used bullets इसमें जो आपने bullets use कर चुका है वह हमें दिखाई देंगे | फिर आता है bullets library इस आप्शन में हम जो भी bullet का यूज़ करना चाहते हैं आईकॉन का उसको यूज कर सकते हैं अगर आपको बुलेट नहीं चाहिए तो हम none ऑप्शन में क्लिक करके बुलेट को हटा सकते हैं | उसके बाद आता है डॉक्यूमेंट बुलेट कोई भी डॉक्यूमेंट की इमेज फाइल है उसको बुलेट में हम यूज कर सकते हैं | उसके बाद आता है डिफाइन न्यू बुलेट इस ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे जहां पास एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा इसमें symbol नाम का ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे तो हमारा symbol नाम का बॉक्स ओपन हो जाता है इसमें से कोई भी symbol को अपनी बुलेट बना सकते हैं उसके लिए हमें सिंपल आपने जो भी symbol हमें चाहिए वह symbol में हम क्लिक करते हैं और ok बटन में क्लिक करते हैं तो हमारा जो symbol है वह बुलेट की तरह काम करेगा उसके बाद आता है पिक्चर ऑप्शन पिक्चर ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे तो यहां पास कंप्यूटर में पहले से ही कई सारी पिक्चर्स भी होते हैं उसमें हम क्लिक करके पिक्चर्स को ला सकते हैं या फिर नीचे एक इंपोर्ट नाम का ऑप्शन आता है उस ऑप्शन में हम जैसे ही क्लिक करेंगे तो हम अपने कंप्यूटर से जहां भी हमारा पिक्चर रखा हुआ है उस पिक्चर को हम आइकॉन की तरह यूज कर सकते हैं बुलेट की तरह यूज कर सकते हैं तो सिंपल उस पिक्चर में क्लिक करना है और ऐड में क्लिक करना है और ओके में क्लिक करना है उसके बाद फिर ओके में क्लिक करना है तो हमारा जो पिक्चर है वह बुलेट की तरह काम करने लगेगा | एवं alignment, position आदि को निर्धारित किया जा सकता है | जैसे *,●,¤
Numbering:- Numbering ऑप्शन इस ऑप्शन में हम जैसे ही ऐरो के निशान में क्लिक करते हैं तो हमें रिसेंटली यूज नंबर फॉर्मेट दिखाई देता है | उसके बाद नंबरिंग लाइब्रेरी ऑप्शन दिखाई देते हैं जिसमें कई सारे अलग-अलग प्रकार के नंबर्स का यूज किया जा सकता है जैसे - अल्फाबेट और रोमन गिनती कब यूज किया जा सकता है अगर आपको चाहिए तो आप उस ऑप्शन में क्लिक करिए और हमारा नंबर शो करने लगेगा इसके बाद अगर हमें नहीं चाहिए तो हम none में क्लिक कर देते हैं उसके बाद हम आते हैं डिफाइन न्यू नंबर फॉर्मेट इस ऑप्शन में क्लिक करके हम और भी कई सारे नंबर की स्टाइल को चेंज कर सकते हैं हिंदी में ला सकते हैं या फिर रोमन गिनती में भी इस प्रकार हम अपने नंबर को नंबर स्टाइल के माध्यम से चेंज कर सकते हैं। इससे डॉक्यूमेंट में number का प्रयोग कर सकते हैं | इसको भी customize किया जा सकता है | जिसमें alignment ,position, text position आदि को निर्धारित किया जाता है | जैसे 1.,2.,3.,a.,b.,c.I.,II.,III
Multilevel list:- वर्ल्ड में हम संख्याओं की सूची बुलेट की सूची तथा अन्य विकल्प द्वारा अपने डॉक्यूमेंट को अच्छा स्वरूप दे सकते हैं| 1.,1.1.,1.1.2,a.,b.,c.,I.,II.,III etc.
Indent:- इसमें हम दिए गए पैराग्राफ को decrease एवं increase कर सकते है |
short :- शॉर्ट इस ऑप्शन की सहायता से हम टेक्स्ट को टेक्स्ट या न्यूमैरिक डाटा को अल्फाबेट की तरह रख सकते हैं |
show and hide :- इस ऑप्शन में हम अपने पैराग्राफ को hidden फ़ाइल के रूप में बदल सकते हैं या छुपा के रख सकते हैं ।
Aling text:- इसमें हम दिए गए टेक्स्ट को aling text left, right, center and justify कर सकते हैं |
Line Specing :- इससे टैब से पैराग्राफ का alignment indentation, spacing को सेट किया जाता है | पैराग्राफ में तीन indentation होते हैं | left,right and First line indent इन तीन की सेटिंग की जाती है इससे पैराग्राफ से पहले और बाद का स्पेस सेट किया जाता है | इसके अलावा इससे पैराग्राफ के बीच की लाइनों के बीच कितना स्पेस देना है या कितना स्पेस कम करना है | इसकी भी सेटिंग की जाती है |
Shading and Border:- इससे हम शब्द, पैराग्राफ या पेज में border and standing का प्रयोग कर सकते हैं | इसके डायलॉग बॉक्स में तीन टैब होते हैं| इसमें setting,Style, color, width आदि को सेट किया जाता है |
text border Tab:- स्टेप से पेज में Border लगाई जा सकती है |
Shading Tab:- इससे डॉक्यूमेंट में Shading लगाई जा सकती है | एवं उसकी बैक कलर को निर्धारित किया जाता है |
Style and formatting:- इस ऑप्शन से Formatting के लिए फांट स्टाइल का निर्माण कर सकते हैं | एवं उसकी शॉर्टकट की को परिभाषित कर सकते हैं |
इसमें पैराग्राफ, अक्षर लेवल की सेटिंग की जाती है | एवं Font, tab, paragraph, border आदि को सेट किया जा सकता है |
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment करके बताये | तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment