Tuesday, 13 July 2021

nul, con and बिना नाम (character) वाला फोल्डर बनाना |

nul, con and बिना नाम (character) वाला फोल्डर कैसे बनाये ?


सबसे पहले हम फोल्डर बना लेते है जो इस न्यू फोल्डर में उपलब्ध है | इसके बाद हम राईट क्लिक करके फोल्डर को rename कर लेते है इसके बाद हम कुछ कोड के माध्यम से इसमें nul or con नाम का फोल्डर बना सकते है तथा हम बिना character मतलब बिना किसी नाम का फोल्डर भी बना सकते है | इसके लिए हम alt + enter + 255 कोड को टाइप करते है इसमें हमको ये ध्यान देना है कि alt बटन को लास्ट में ही छोड़ना है तभी कोड काम करेगा | इसके बाद हम null or con नाम का उस कर सकते है | यह इसलिए होता क्योकी इस नाम का यूज़ कंप्यूटर में पहले से हो चूका होता है जो की दोबारा डायरेक्ट लिखने में काम नहीं करता है इसका यूज़ हम तभी कर सकते है जब हम कोड के माध्यम से इसको लिखते है |


nul or con नाम के फोल्डर बनाने की शोर्ट प्रोसेस –

folder > right click > rename > alt+enter+255 Nul or con > enter 


इसी प्रकार बिना character का फोल्डर बनायेंगे जिसमे हम कोड का तो करेंगे मगर कुछ लिखेंगे नहीं कोड लिखने के बाद enter बटन का यूज़ करेंगे, तो हमारा बिना नाम का फोल्डर बन जायेगा |

बिना नाम (character) के फोल्डर बनाने की शोर्ट प्रोसेस –

folder > right click > rename > alt+enter+255 > enter

 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment  करके बताये |

No comments:

Post a Comment