ms word में symbol (Insert menu) आप्शन का उपयोग किस प्रकार से किया जाता है ?
Symbol :- इस आप्शन की सहायता से हम अपने पेज में किसी भी प्रकार का symbol या math physics, chemistry आदि से जुड़े symbol ला सकते है |
Equation :- इस ऑप्शन में क्लिक करते ही यहां पास कई सारे मैथमेटिकल ऑप्शन आ जाते हैं जिसका यूज हम कर सकते हैं इसी के जस्ट नीचे रहता है insert new Equation इस ऑप्शन में हम जैसे ही क्लिक करेंगे यहां पास आप देख सकते हैं design नाम का ऑप्शन आ चुका है ।
Design :- design नाम के इस आप्शन में सारे आप्शन होते है जैसे - tools, symbols, structure | इन सब symbols का उपयोग हम अपने पेज में कर सकते है |
Equation :- अब हम इक्वेशन ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो हम यहां पास में कोई सा भी Equation चूज कर सकते हैं जैसे - area of circle, binomial theorem, expention of a sum, Fourier series और भी कई सारे ऑप्शन हम यहां से चूज करके ला सकते हैं लाने के बाद हम इसमें प्रोफेशनल तरीके से यूज कर सकते हैं या फिर लाइनर तरीके से भी यूज कर सकते हैं या फिर नॉर्मल टेक्स्ट ऑप्शन में क्लिक करके हम नॉर्मल टेक्स्ट भी ला सकते हैं ।
Symbol :- इस ऑप्शन में हम जैसे क्लिक करेंगे तो हमें कुछ इस प्रकार से स्क्रीन पर दिखाई देगा जो भी symbol हमें लाना है उसमें हम सिंपल क्लिक कर देते हैं | फिर उसी के ऊपर basic math इस option में हम क्लिक करेंगे तो यहां पास आप देख सकते हैं कई सारे symbol लेटर दिए गए हैं जिसे हम चुन सकते हैं जैसे - basic math, Greek latter, letter- like symbol, operators, arrow, negated relation, scripts, geometry यह सारे ऑप्शन में क्लिक करके हम और भी कई सारे symbols ला सकते हैं ।
Structure :- स्ट्रक्चर इसमें हम अपने पेज में मैथ से संबंधित मैथ, फिजिक्स या केमिस्ट्री से संबंधित किसी भी प्रकार का स्ट्रक्चर चाहते हैं वह हम ला सकते हैं |
Fraction :- इस ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे यहां पास fraction का स्ट्रक्चर हम ला सकते हैं | इसमें हम छोटे छोटे बने बॉक्स में क्लिक करके अपने से इसमे हम कुछ भी लिख सकते है या फिर common fraction ऑप्शन में क्लिक करके हम पहले से दिए गए फंक्शन को भी ला सकते हैं |
Script :- स्क्रिप्ट इस ऑप्शन में क्लिक करके हम subscript या superscript ऑप्शन को ला सकते हैं | या फिर common subscript या superscript ऑप्शन में क्लिक करके हम पहले से दिए गए फंक्शन को भी ला सकते हैं |
Radicals :- रेडिकल इसमें हम रूट से संबंधित ऑप्शन को radicals की सहायता से ला सकते हैं | या फिर common radicals ऑप्शन में क्लिक करके हम पहले से दिए गए फंक्शन को भी ला सकते हैं |
Integral :- इंटीग्रल्स इस ऑप्शन में हम math के फंक्शन से संबंधित ऑप्शन का यूज कर सकते हैं |
Large operator :- इस ऑप्शन में हम summation, product and co- product, union and intersection, एग्जिमा और यूनियन से संबंधित ऑप्शन ला सकते हैं |
Bracket :- ब्रैकेट इसमें हम कई प्रकार के ब्रैकेट से संबंधित ऑप्शन ला सकते हैं |
Function :- इसमें हम trigonometric function फंक्शन जैसे - sin,cos tan का यूज कर सकते हैं |
Accent :- इसमें हम कैप से संबंधित symbol का यूज कर सकते हैं |
Limit and log :- लिमिट एंड लॉग इसमें हम log से संबंधित फंक्शन का यूज कर सकते हैं |
Operator :- ऑपरेटर इस ऑप्शन में क्लिक करके हम basic operator, operator structure या common operator structure फंक्शन का यूज कर सकते हैं |
Matrix :- मैट्रिक इस ऑप्शन में क्लिक करके हम empty matrix, dot, identity matrix ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं ।
Symbol :- इस आप्शन पर हम जैसे क्लिक करेंगे तो कुछ पहले से symbol हमें दिखाई देते हैं |
फिर इसके बाद हम more symbols ऑप्शन में क्लिक करते हैं और जैसे ही हम इस ऑप्शन में क्लिक करते हैं तो एक डायलॉग बॉक्स में दिखाई देता है | अब यहां पास से हम font ऑप्शन में क्लिक करके हमें किस प्रकार का font उपयोग में लाना है यहाँ से चुन सकते है जैसे ही font चुनेंगे तो हमारे सामने उससे सम्बंधित कई सारे symbol दिखाई देने लगेंगे | अब हमें जो symbol चाहिए उस ऑप्शन में हम क्लिक कर देते हैं । और insert ऑप्शन में क्लिक करते है तो हमारा symbol हमारे पेज में आ जाता है |
अगर हमें symbol बदलना हा तो हम इसका symbol चेंज कर सकते हैं अगर हमें हिंदी में symbol लाना है तब हम हिंदी फोंट को सिलेक्ट करते हैं उसके बाद आप देख सकते हैं कि हमारा हिंदी में symbol आ चुका है । फिर जो भी symbol हमें लाना है उस ऑप्शन में क्लिक करके insert ऑप्शन में एक बार क्लिक करना है तो वह ऑप्शन हमारे पेज में आ जाएगा ।
इसमें हमारे द्वारा उपयोग किया गया recently used symbol show करता है । इसमें हम कुछ सिंबल के शॉर्टकट की भी बना सकते हैं उसके लिए सिंपल हमें symbol में क्लिक करके shortcut key ऑप्शन में क्लिक करना है | क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स आता है | जिसमें current key लिखी होती है उसके बगल में press new shortcut key ऑप्शन में क्लिक करके अपनी शॉर्टकट की डालते हैं उसके बाद assign ऑप्शन में क्लिक करते ही हमारी शॉर्टकट की तैयार हो जाती है | इसे हम रिमूव भी कर सकते हैं इसे सिंपल उस शॉर्टकट की में क्लिक करके रिमूव ऑप्शन में क्लिक करना है, तो हमारा शॉर्टकट की रिमूव हो जाएगा । symbol आने के बाद हम close बटन में क्लिक कर देते हैं ।
Special character :- इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने पेज में कुछ स्पेशल symbol भी ला सकते है जो कुछ जगह special उपयोग किया जाता है । जो कि आप चित्र में देख सकते है |
No comments:
Post a Comment