किसी भी software की shortcut key बनाना |
सबसे पहले जिस software का use जल्दी से करना है उस फंक्शन के ऊपर माउस को रखकर right क्लिक करते है अब properties option पर क्लिक करते है तो एक बॉक्स open होता है उसमे shortcut option में जाकर shortcut key नामक बॉक्स में जिस नाम से shortcut key बनाना है उसे टाइप करे जैसे ही आप कोई भी key दबायेंगे ये अपने आप उस key का shortcut बना देगा क्योकि उसमे पहले से कई shortcut key उपयोग हो चुकि होती है जो दोबारा काम नहीं करती है |
अब हम एक shortcut key बनायेंगे जैसे हम google को open करने की shortcut key बनाते है |
google की shortcut key बनाने की शोर्ट प्रोसेस –
google > right click > properties > shortcut > shortcut key > type g > default key Ctrl+alt+g
जैसे की हमने देखा g टाइप करते ही वह अपने आप Ctrl+alt+g shortcut key ले लेता है इसके बाद हम apply बटन पर क्लिक करते है तब एक बॉक्स open होता है जिसमे लिखा होता है क्या आप इस सेटिंग को बदलना चाहते है तो आपको continue में क्लिक करना है जैसे ही आप continue में क्लिक करते है आपकी shortcut key बन जाती है अब आप इस key का यूज़ shortcut तरीके से कर सकते है अब हम जब भी Ctrl+alt+g दबायेंगे तो google open हो जायेगा |
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment करके बताये |
तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment