Monday, 19 July 2021

computer में folder का i con change करना ।

folder का i con change करना ।


फोल्डर का i-con चेंज करने के लिए सबसे पहले folder में राइट क्लिक करते है फिर properties option में क्लिक करते है तो एक box ओपन होता है । इसमें हम customise option पर क्लिक करते है । फिर नीचे दिए गए change i-con ऑप्शन पर क्लिक करते है |


तो एक और box ओपन होता है जिसमे हम कई प्रकार के i-con देख सकते है अब हम इन i-con में से किसी एक i-con पर क्लिक करते है |


और OK बटन पर क्लिक करते है । इसके बाद apply बटन पर क्लिक करके OK बटन पर क्लिक करते है । फिर हम कंप्यूटर को refresh करते है तो देखते है कि उसका i-con चेंज हो जाता है । 


इसी प्रकार हम blank फोल्डर भी बना सकते है इसके लिए हैम ब्लेंक ई-कॉन को सेलेक्ट करते है और apply बटन पर क्लिक करके OK बटन पर क्लिक करते है तो ब्लेंक डॉक्यूमेंट का फोल्डर बन जाता है । 



इसमे हम बिना कैरेक्टर वाला कोड यूज़ करके फोल्डर को hide कर सकते है मगर यह mouse का कर्सर आते ही पता चल जाएगा कि फोल्डर बना है ।


इसमे वापस फोल्डर का ई-कॉन लेन के लिए यही प्रोसेस अपनाना है बस इसमे फोल्डर में क्लिक करके OK करके apply करना है और refresh करना है तो वापस यही फोल्डर बन जाता है । 


अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment  करके बताये |
तथा अधिक जानकारी के लिए आ
प हमें सुझाव भी दे सकते है |

धन्यवाद

कंप्यूटर की बेसिक फंक्शन की जानकारी (हिंदी में)

कंप्यूटर में task bar का उपयोग करना |

No comments:

Post a Comment