Monday, 19 July 2021

compute में डाटा को cut, copy and paste करना ।

cut, copy and paste करना ।

हम अपने फोल्डर के अन्दर कोई भी डाटा रख सकते है move करा सकते है तथा हटा सकते है | इसे निम्न प्रकार से किया जा सकता है | 

(1) cut :- cut का उपयोग हम अपने डाटा को एक स्थान से दुसरे स्थान में रखने के लिए किया जाता है मगर याद रहे cut करने से वह डाटा उस स्थान से हट कर दुसरे स्थान पर रख जायेगा | इसके लिए हमें जिस डाटा को हटाना है उसके ऊपर राईट क्लिक करके cut आप्शन पर क्लिक कर्रेंगे or दुसरे स्थान पर जाकर (जहाँ डाटा रखना है ) वहा राईट क्लिक करके paste आप्शन पर क्लिक करते है मगर याद रहे आप खली जगह पर ही राईट क्लिक करे अगर ये किसी डाटा के ऊपर क्लिक होगा तो paste का आप्शन नहीं आयेगा | 

cut करने की शोर्ट प्रोसेस –

folder > right click > cut


(2) copy :- इसी प्रकार हम copy आप्शन का उपयोग करते है जिस डाटा को रखना है उस पर राईट क्लिक करके copy करके paste कर लेते है मगर इसमें डाटा दोनों जगह रहता है | जहा से copy किया है और जहा paste किया है | 

copy करने की शोर्ट प्रोसेस –

folder > right click > copy


(3) paste:- paste आप्शन का उपयोग हम cut और copy दोनों आप्शन में करते है इसका यूज़ डाटा को एक स्थान से दुसरे स्थान में रखने के लिए किया जाता है | 

paste करने की शोर्ट प्रोसेस –

folder > right click > paste


    अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment  करके बताये |
    तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है | 

    धन्यवाद


    कंप्यूटर की बेसिक फंक्शन की जानकारी (हिंदी में)

    कंप्यूटर में task bar का उपयोग करना |

    No comments:

    Post a Comment