Wednesday, 15 September 2021

ms word में Picture and clip art (Insert menu) आप्शन का उपयोग करना |

ILLUSTRATION

इससे हम डॉक्यूमेंट में picture, clip art, auto shape, smart art, chart आदि को डॉक्यूमेंट में आसानी से insert करा सकते हैं | इसी कार्य को Drawing toolbar से भी कर सकते हैं ।



Picture :- एमएस वर्ड में अगर हमें पिक्चर लाना है सबसे पहले हम पिक्चर ऑप्शन में क्लिक करेंगे | जैसे हम पिक्चर ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स या डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाता है | अब इसमें आपका जहां भी माय कंप्यूटर में दी गई ड्राइव या फोल्डर में पिक्चर रखी है | उसे ओपन कर लेते  है | उसके बाद जो पिक्चर आपको लगाना है या फिर लाना है तो उस पिक्चर में simple हमको क्लिक करना है और वह फोटो आपके पेज में आ जाएगी | उसके बाद हम इस पिक्चर को हम छोटी और बड़ी भी कर सकते हैं आप पिक्चर को चारों कोने में डॉट बने हुए देख सकते हैं इस डॉट में हम जैसे ही अपना कर्सर लाते है इसमें एक एर्रो का निशान बन जाता है उसकी सहायता से हम इस फोटो को छोटी या बड़ी कर सकते है | और इस पिक्चर से जैसे ही हम बाहर क्लिक करेंगे तो हमारा ऑप्शन हट जाएगा |



जैसे ही पिक्चर आती है तो उसमें एक फॉर्मेट नाम का ऑप्शन ओपन हो जाता है | पिक्चर में क्लिक करेंगे तो फॉर्मेट नाम का ऑप्शन आ गया अब इस पिक्चर में हम कई सारे ऑप्शन का यूज कर सकते हैं जैसे इतने सारे ऑप्शन दिए हैं | adjust, picture style, arrange and size |



adjust :- adjust आप्शन में कई सारे आप्शन है जैसे -



brightness :- ब्राइटनेस में क्लिक करेंगे तो हम इस पिक्चर के ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं और ब्राइटनेस को घटा सकती हैं |



contrast :- कॉन्ट्रास्ट में क्लिक करेंगे तो हम इस पिक्चर के contrast को बढ़ा सकते हैं और contrast को घटा सकती हैं |



recolor :- रिकलर ऑप्शन में हम क्लिक करेंगे तो यहां कंप्यूटर में पहले से कलर ऑप्शन दिया हुआ है आपको जो भी कलर चाहिए है तो उस कलर में आप क्लिक कर सकते हैं इसमें color mode, dark वेरिएंटेशन, light वेरिएंटेशन दिया हुआ है तो जिस ऑप्शन में हमें जो चाहिए उस ऑप्शन में क्लिक कर देते हैं तो वह पिक्चर में आ जाता है |



compress picture :- कंप्रेसर पिक्चर इस पिक्चर में हम जैसे क्लिक करेंगे और अप्लाई करेंगे तो हमारी पिक्चर compress हो जाएगी |



change picture :- चेंज पिक्चर में हम जैसे ही क्लिक करेंगे तो हम अपनी पिक्चर को चेंज कर सकते हैं | अगर हमें यह वाली पिक्चर नहीं चाहिए, इसके स्थान पर दूसरी पिक्चर चाहिए तो उस पिक्चर में हम क्लिक करेंगे और इंसर्ट कर देंगे तो वह पिक्चर हमारी रिप्लेस हो जाएगी |



reset picture :- रिसेट पिक्चर हम जैसे क्लिक करेंगे जितनी बड़ी हमारी पिक्चर थी उतनी बड़ी पिक्चर हो जाएगी फिर उसको हम छोटा भी कर सकते हैं उसके लिए डॉट वाले ऑप्शन में जाकर हम माउस के साथ तस्वीर से छोटा य बड़ा कर सकते हैं |



picture style :- पिक्चर स्टाइल हम क्लिक करेंगे तो picture में फ्रेम ला सकते है | और अधिक फ्रेम लाना है तो उसमे एरो में more में क्लिक करेंगे तो सारे फ्रेम के आप्शन खुल जायेगे | अलग-अलग प्रकार के फ्रेम बना सकते हैं |



picture shapes :- पिक्चर शेप्स की सहायता से हम अपने picture की design को change कर सकते है इसमें कई सारे आप्शन दिए गए है जैसे – rectangle, basic shapes, block arrow, equation shapes आदि | जिस ऑप्शन में क्लिक कर देंगे वह हमारे पिक्चर में आ जाएगा |



picture border :-  पिक्चर के बॉर्डर में अगर हमें color चाहिए तो कलर चूस कर सकते हैं जिस कलर में हम क्लिक करेंगे वह कलर हमारा उस पिक्चर के border में आ जाएगा | उसके बाद अगर हमें लाइन मोटी करनी है तो लाइन में हम weight से लाइन मोटी कर  सकते हैं फिर हमें लाइन किस प्रकार की लानी है उसे dashes आप्शन में क्लिक करके हम चेंज कर सकते हैं और अगर हमें यह सब नहीं चाहिए तो no outline आप्शन में क्लिक करके हम लाइन को हटा भी सकते हैं |




picture effect :- पिक्चर इफेक्ट ऑप्शन में हम कई सारे ऑप्शन आते हैं जैसे – preset, shadow, reflection, glow, 3d rotation आदि |




arrenge :- इसमें पिक्चर की पोजीशन चेंज कर सकते हैं जहा टेक्स्ट लिखा हुआ है तो इस पिक्चर में कहां पास लगाना है यह टेक्स्ट पोजीशन में डिस्ट्रिक्ट पोजीशन में हम क्लिक करेंगे वहां पास इस प्रकार से हम अपनी पिक्चर को लगा सकते हैं |



size :- साइड में क्रॉप का ऑप्शन अगर हमको पिक्चर को काटना है तो हम हमें अपने picture में क्लिक करना है फिर crop आप्शन में क्लिक करना है तो हमारी पितुरे सेलेक्ट हो जाएगी | अब उस picture को हमें कितना कहा से काटना है use काट सकते है या क्रॉप भी कर सकते हैं |



Clip art :-  इससे हम डॉक्यूमेंट में clip art  पर क्लिक करते हैं |



तो right side में एक dialog box आता है | इसमें हम search for आप्शन के go बटन पर क्लिक करते है तो ms word में जितने भी clip art है जो पहले से ही मौजूद है वो सारे हमें दिखाई देने लगते है | 



अब इससे  हम कोई भी clip art option के clip में क्लिक करेंगे तो वह हमारे पेज में आ जायेगा |



फिर जिस प्रकार picture आप्शन में forward नाम का menu आता है ठीक उसी प्रकार इसमें भी आ जायेगा | फिर हम उसी प्रकार सारे टूल्स का उपयोग कर सकते है जैसे picture में किया था |



अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment करके बताये | तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
धन्यवाद 

MS वर्ड के बारे में बेसिक जानकारी |

एम एस वर्ड में फाइल menu का उपयोग करना |

एम एस वर्ड में Costomize quick acces toolbar का उपयोग करना |




कंप्यूटर की बेसिक फंक्शन की जानकारी (हिंदी में)

No comments:

Post a Comment