computer में new folder कैसे बनाये ?
new folder :- कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाने के लिए सबसे पहले मॉनिटर की screen पर राईट क्लिक करना है फिर new मव क्लिक करना है तब हमें फोल्डर नामक आइकॉन दिखाई देगा | उसमे क्लिक करते ही new folder बन जाता है या हम किसी भी फाइल या फोल्डर में भी नया फोल्डर इसी प्रकार से बना सकते है |
new folder बनाने की शोर्ट प्रोसेस –
file or folder > right click > new > folder > folder name

अब हम इस फोल्डर में नाम भी दे सकते है | तथा दोबारा नाम बदल भी सकते है इसके लिए सबसे पहले हम अपने फोल्डर के ऊपर माउस रखकर राईट क्लिक करना है फिर उसमे rename नामक option पर क्लिक करना है तो हमारा फोल्डर rename हो जायेगा फिर हम अपने फोल्डर का नाम बदल सकते है तथा ok क्लिक करके नाम save करते है |
rename करने की शोर्ट प्रोसेस –
folder > right click > rename > change name

तथा हम अपने फोल्डर को हटा (delete) भी सकते है |
delete करने की शोर्ट प्रोसेस –
folder > right click > delete > yes > OK

new फोल्डर को हम शॉर्टकट तरीके से भी बना सकते है, rename कर सकते है, तथा delete भी कर सकते है | इसके लिए हमें keyboard से कुछ शॉर्टकट key का use करना होगा |
फोल्डर बनाने की शॉर्टकट key – Ctrl + shift + n
rename करने की शॉर्टकट key – F2
delete करने की शॉर्टकट key – delete
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment करके बताये |
तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment