ms word में Links (Insert menu) आप्शन का उपयोग किस प्रकार से किया जाता है ?
links :- इसमें कई आप्शन होते है जैसे- hyperlink, bookmark, cross reference.
एमएस वर्ड में हाइपरलिंक कैसे जोड़ा जाता है ?
hyperlink :- इसमें सबसे पहले आपको ही टेस्ट का इमेज को चुने, जिसमें आप हाइपर लिंक को जोड़ना चाहते हैं | उसके बाद आपको हाइपरलिंक ऑप्शन में क्लिक करना है और अपने किसी एक link को चुनना है अपने ट्रस्ट के सबसे ऊपर text to display क्षेत्र दिखेगा, वहां नीचे एड्रेस क्षेत्र में जाएं आप इस टेक्स्ट में अपने पेज का लिंक जोड़ना चाहते हैं उस आप्शन में क्लिक करे और ok बटन पर क्लिक करें | आप का चुना हुआ हाइपरलिंक में तब्दील हो जाएगा |
इस पर आप राइट क्लिक करके ओपन हाइपरलिंक ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपका पेज खुल जाएगा इसमें हम किसी भी प्रकार के link को ऐड कर सकते हैं जिससे हम उस लिंक में जाकर अपनी ईमेल आईडी वेब पेज ब्राउजर इन सब को खोल सकते हैं ।
बुकमार्क उपयोग हम किस प्रकार से करते हैं ?
bookmark :- इसके लिए सबसे पहले हम बुकमार्क में क्लिक करेंगे |
यहां पास हम कई सारे पेज दिए है जैसे - 10 पेज बना कर रखा है तो आगर हमें 3 या 5 पेज में जाना है तो उस अक्षर का नाम बुकमार्क तैयार कर सकते हैं | कोई सा भी वर्ड हम चुन सकते हैं जो हमारे दुसरे, तीसरे या पांचवे पेज में दिया हुआ है तो उसमें हमें बुक मार्क में हमें क्लिक करना है और उस नाम में उस नाम को हमें ऐड करना है |
फिर जैसे ही हमें दूसरे या तीसरे पेज में जाना होगा तब इस आप्शन का उपयोग करते है | उसके लिए हम उस अक्षर में क्लिक करने के बाद go to ऑप्शन में जैसे ही हम क्लिक करेंगे तो वह हमारे उस बुकमार्क ऑप्शन से उस पेज या पैराग्राफ में चला जायेगा जहा वो अक्षर लिखा हुआ है |
cross reference उपयोग हम किस प्रकार से करते हैं ?
cross reference :- जिस तरह hyperlink काम करता है उसी तरह cross reference भी काम करता है।
जैसे hyperlink में हम बाहरी जगहों की फाइल या फोल्डर को जोड़ते थे मगर cross reference में हम सिर्फ word document में प्रयोग किये गये components ( number item, heading, bookmark, footnote, end notes, equation, figure table ) आदि को आपस में लिकं कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment