Monday, 20 September 2021

ms word में mouse की सहायता से टाइप करना |

बिना किसी कीबोर्ड की सहायता से हम कंप्यूटर में कैसे type कर सकते है ?

इसके लिए हम अपने कंप्यूटर मे जहा भी टाइप करना है उस ऑप्शन को open करते है । जैसे - एमएस वर्ड । 


 फिर स्टार्ट बटन में जाकर ऑल प्रोग्राम में click करते हैं |


 उसके बाद एक्सेसरीज ऑप्शन में जाकर ease of access नामक ऑप्शन पर क्लिक करते हैं । अब हमें on screen keyboard नामक ऑप्शन दिखाई देगा । उस ऑप्शन में क्लिक करते है |



 अब एक कीबोर्ड नामक बॉक्स screen पर आ जाता है । यह बिल्कुल कीबोर्ड की तरह दिखाई देता है और उसी की तरह कार्य करता है लेकिन इसे हम छू नही सकते यह केवल स्क्रीन पर दिखाई देता है । 


लेकिन इस कीबोर्ड का उपयोग हम माउस की सहायता से बड़ी ही आसानी से कर सकते है इसके लिए जिस जगह हमे टाइप करना है । उस जगह क्लिक करते है फिर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले की बोर्ड को माउस की सहायता से ok बटन से क्लिक करके टाइप कर सकते है । 


इसमें sift बटन और कंट्रोल बटन का भी उपयोग कर सकते है । इसके लिए सिंपल एक बार sift या ctrl बटन पर क्लिक करना है और दूसरा क्लिक उस बटन में करना है जिसके लिए ctrl बटन select किया है । इस प्रकार से हम बिना कीबोर्ड की सहायता से माउस से बड़ी आसानी से टाइप कर सकते है ।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो comment बॉक्स में comment करके बताये | तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सुझाव भी दे सकते है |
धन्यवाद 

MS वर्ड के बारे में बेसिक जानकारी |

एम एस वर्ड में फाइल menu का उपयोग करना |

एम एस वर्ड में Costomize quick acces toolbar का उपयोग करना |




कंप्यूटर की बेसिक फंक्शन की जानकारी (हिंदी में)


No comments:

Post a Comment